प्रतिनिधि, मुंगेर. गंगा पार हरिणमार थाना क्षेत्र के हरिणमार गांव निवासी मनोज सिंह का 19 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार ने मंगलवार की रात बहियार में स्थित पेड़ में फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर बुधवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि हरिणमारमार निवासी 19 वर्षीय सुधीर कुमार का शव बुधवार की सुबह गांव के ही बहियार में बबूर के पेड़ से गमछा के सहारे लटकता हुआ मिला. ग्रामीणों ने शव को उस समय देखा जब वे लोग खेत काम करने जा रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पर पेड़ से सुधीर को लटकता देख दहाड़ मार कर रोने लगे. सूचना पर हरिणमार पुलिस पहुंची और पेड़ से शव को नीचे उतारा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस के पास मृतक के चाचा पांचों सिंह ने बताया कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था. बीती रात घर में आपसी झगड़ा झंझट हुआ था. जिससे वह काफी आक्रोशित था. हो सकता है कि उसी कारण उसने फांसी लगा आत्महत्या कर लिया हो. वैसे पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
पारिवारिक कलह से तंग युवक ने पेड़ से फंदा लगा कर की आत्महत्या
गंगा पार हरिणमार थाना क्षेत्र के हरिणमार गांव की घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement