Loading election data...

अल्बेंडाजोल खिलाने से कृमि का होता है नाश व स्वास्थ्य बेहतर

जिला स्तर पर बुधवार को कन्या मवि, बासुदेवपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा, डीइओ असगर अली, आइसीडीएस डीपीओ रेखा कुमार व जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 11:45 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर. जिला स्तर पर बुधवार को कन्या मवि, बासुदेवपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा, डीइओ असगर अली, आइसीडीएस डीपीओ रेखा कुमार व जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सीएस ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी टेबलेट खिलाया जायेगा. इसमें 1 वर्ष 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली चूर कर, 3 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चूर कर एवं 5 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक पूर्ण गोली खिलाया जाना है. यह कार्यक्रम जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया जा रहा है. जबकि कार्यक्रम का अनुश्रवण करने के लिये जिला स्तर से टीम का गठन किया गया है. साथ की जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर किसी भी प्रतिकूल घटना से निबटने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम एवं मोबाइल टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि अल्बेंडाजोल की गोली प्रत्येक छह माह पर बच्चों को खिलाया जाता है. जिससे बच्चों में कृमि का नाश होता है. साथ ही उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है एवं बुद्धि का विकास होता है. इस कार्यक्रम का माप अप दिवस 11 सितंबर को मनाया जायेगा. जिसमें छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाया जायेगा. मौके पर डॉ फैजुद्दीन, डीसीएम निखिल राज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version