शिक्षक के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

मध्य विद्यालय निमियाटांड़ में सहायक शिक्षक मनोज कुमार के सेवानिवृत्त पर रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:00 PM

धरहरा. मध्य विद्यालय निमियाटांड़ में सहायक शिक्षक मनोज कुमार के सेवानिवृत्त पर रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक डॉ अजय कुमार सिंह थे. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के रूप में मनोज कुमार ने हमेशा बेहतर कार्य किया. उनकी कार्यशैली हमेशा सभी शिक्षकों के लिये प्रेरणादायी रहेगी. प्रधानाध्यापक मुकुल पाठक ने कहा कि मनोज कुमार हमेशा विद्यालय के सभी कार्यों में बढ़कर हिस्सा लिया. उनकी शिक्षण शैली हमेशा विद्यार्थियों के लिये ज्ञानरूपी रही. जेआरएस कॉलेज जमालपुर के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने कहा कि मनोज कुमार इस विद्यालय के लिए स्वर्णिम काल रहेंगे. अपने ज्ञान और मेहनत के बल पर छात्र छात्राओं , शिक्षक और अभिभावकों के काफी नजदीक रहे. समाज सेवी और राजनीतिक कार्यकर्ता प्रो.तारकेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि मनोज कुमार को मुझे बहुत ही करीब से समझने परखने का मौका मिला है. एक सफल शिक्षक होने के साथ साथ वे एक सफल इंसान और समाजसेवी भी हैं. उन्होंने शिक्षक की नौकरी एक चैलेंज के रूप में निभाई. मौके पर शिक्षक नेता नवल किशोर सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version