14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव केंद्र में अनुपस्थित मिली महिला चिकित्सक

प्रसव केंद्र में अनुपस्थित मिली महिला चिकित्सक

डीपीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रसव केंद्र में अनुपस्थित मिली महिला चिकित्सक

ड्रेस कोड का भी अस्पताल के कई वार्डों में पालन नहीं

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन –

प्रतिनिधि, मुंगेर

————————

जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी फैजान आलम अशरफी ने शुक्रवार की रात सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जहां प्रसव केंद्र में महिला चिकित्सक अनुपस्थित मिली. वहीं अस्पताल के कई वार्डों में कर्मी ड्रेस कोड का अनुपालन करते नहीं पाये गये. साथ ही पोषण पुर्नावास केंद्र में भी नियमित रूप से चिकित्सकों के नहीं आने तथा ब्रेस्ट फिडिंग कक्ष बंद पाया गया. इस दौरान उनके साथ अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन व डैम के अधिकारी मौजूद थे. वहीं निरीक्षण का जांच रिर्पोट डीपीएम द्वारा सिविल सर्जन को दिया जा रहा है. साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शुक्रवार की रात लगभग 9.30 बजे सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. जहां चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे. लेकिन वार्ड में रेडियेंट वॉमर खराब पाया गया. जिसे लेकर वहां तैनात कर्मियों ने बताया कि इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी गयी है. 48 घंटे में इंजीनियर द्वारा मशीन ठीक करा लिया जायेगा. जिसके बाद डीपीएम व अन्य अधिकारी प्रसव केंद्र पहुंचे. जहां कर्मी तो मौजूद थे. लेकिन प्रसव केंद्र में शुक्रवार को ड्यूटी करने वाली डॉ अलका अनुपस्थित पायी गयी. जहां से अधिकारी पोषण पुर्नवास केंद्र (एनआरसी) पहुंचे. जहां ब्रेस्ट फिडिंग कक्ष बंद पाया गया. जबकि नियमित रूप से वार्ड में शिशु चिकित्सक के राउंड पर नहीं आने की बात सामने आयी. जिसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधक से ली गयी. डीपीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अन्य वार्डों में सभी व्यवस्थायें दुरूस्त मिली. लेकिन प्रसव केंद्र, महिला वार्ड व एमसीएच ओटी में स्वास्थ्यकर्मी ड्रेस कोड का पालन करते नजर नहीं आये. उन्होंने बताया कि निरीक्षण का रिर्पोट सिविल सर्जन को भेजा गया है. साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें