जमालपुर से महिला चोर गिरफ्तार

भागलपुर के ज्वेलरी दुकान में चोरी मामले में कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:37 PM

मुंगेर. भागलपुर के एक ब्रांडेड ज्वेलरी की दुकान में शुक्रवार को हुई 19 ग्राम सोने के जेवरात चोरी का तार मुंगेर से जुड़ गया है. इसकी जांच करने शनिवार को भागलपुर कोतवाली थाना की पुलिस मुंगेर पहुंची. टीम ने जमालपुर से एक महिला चोर को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर बेकापुर के एक स्वर्ण व्यवसायी को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की, लेकिन चोरी का सामान खरीदने की पुष्टि नहीं हुई. इसके बाद भागलपुर पुलिस उसे व महिला चोर को साथ लेकर चली गयी. इस दौरान कोतवाली थाना में दिन भर गहमा-गहमी बनी रही. बताया जाता है कि शुक्रवार को भागलपुर के एक आभूषण दुकान से महिला ने 19 ग्राम सोने का जेवरात चोरी कर लिया था. उसकी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी. दुकानदार की शिकायत पर भागलपुर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद भागलपुर पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की. इसके बाद भागलपुर कोतवाली थाना के दो एएसआइ सहित 10 सदस्यीय टीम शनिवार को मुंगेर पहुंची और जमालपुर से रिंकू देवी नामक महिला चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला चोर की निशानदेही पर मुंगेर कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से बेकापुर स्थित एक ज्वेलर्स को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की गयी. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि भागलपुर में जेवरात की चोरी मामले की छानबीन करने भागलपुर की पुलिस मुंगेर आयी थी, जिसने जमालपुर से एक महिला चोर को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर बेकापुर से एक ज्वेलरी दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. हालांकि चोरी का सामान खरीदने की पुष्टि नहीं हो पायी. बाद में भागलपुर पुलिस उसे व महिला चोर साथ लेकर चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version