15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु के आगमन के त्योहार क्रिसमस पर गिरजाघरों में बना रहा उत्सवी माहौल

अलग-अलग गिरिजा घरों में अलग-अलग निर्धारित समय पर क्रिसमस के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गये

जमालपुर

प्रभु यीशु के आगमन के त्योहार क्रिसमस को लेकर बुधवार को जमालपुर के गिरजाघरों में उत्सवी माहौल बना रहा. विश्व में शांति, अमन और भाईचारा स्थापित करने की प्रार्थना के साथ क्रिश्चियन समुदाय का क्रिसमस त्योहार संपन्न हुआ. इस दौरान कई गिरजाघरों में मंगलवार की मध्यरात्रि तो कई गिरजाघरों में बुधवार की प्रातः क्रिसमस की विशेष पूजा और आराधना की गयी.

संत जोसेफ चर्च में मध्य रात्रि हुई क्रिसमस को लेकर विशेष पूजा अर्चना

ईसाई समुदाय का सबसे महान पर्व क्रिसमस मंगलवार की मध्यरात्रि जमालपुर क्षेत्र में प्रार्थना सभा के बाद प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के साथ लोगों ने धूमधाम से मनाया. ईस्ट कॉलोनी के स्टेडियम रोड स्थित संत जोसेफ चर्च में हजारों श्रद्धालुओं ने ठंड के बावजूद अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बताया गया कि अलग-अलग गिरिजा घरों में अलग-अलग निर्धारित समय पर क्रिसमस के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गये. इस दौरान प्रार्थना सभा की गई और बाइबिल पाठ किया गया. बीच-बीच में क्रिसमस गीत गाए जाते रहे. रात्रि 12:00 बजे केक काटा गया और मुबारकबाद दी गई. इससे पहले विश्व में शांति, अमन और भाईचारा स्थापित होने की प्रार्थना की गई. संत जोसेफ चर्च में वहां के फादर एंड्रीयू राजा ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया बाइबल पाठ कर उन्होंने शांति, अमन और भाईचारे का संदेश दिया. बाइबल पाठ के बाद मध्य रात्रि प्रभु यीशु को चरनी में स्थापित किया गया.

बापटिस्ट यूनियन चर्च में संपन्न हुआ अनुष्ठान

जमालपुर-मुंगेर रोड स्थित संत पौल चर्च, ईस्ट कॉलोनी के गोल्फ रोड स्थित संत मैरी चर्च और अल्बर्ट रोड स्थित बैपटिस्ट यूनियन चर्च में क्रिसमस का मुख्य कार्यक्रम बुधवार की सुबह आयोजित किया गया. बापटिस्ट यूनियन चर्च अल्बर्ट रोड में फादर लाल बिहारी मुखिया ने क्रिसमस का अनुष्ठान पूरा करवाया. फादर ने कहा कि प्रभु यीशु विश्व में धर्म प्रचार के लिए नहीं आए थे, बल्कि वह मानव कल्याण के लिए अवतरित हुए थे. उनके उद्देश्यों को हम आगे ले चलें यही मानव कल्याण के लिए यथोचित है. मौके पर तारामणि, अमृता, लीजा, मोतीलाल, सुबोध चरण, नीलिमा शर्मा, आकाश अब्राहम, नवीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें