जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, डेढ दर्जन लोग हुए लहूलुहान
धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथी गांव में शनिवार की देर रात जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां व धारदार हथियार से प्रहार किया. इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये.
प्रतिनिधि, धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथी गांव में शनिवार की देर रात जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां व धारदार हथियार से प्रहार किया. इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों की चीख पुकार से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया.
लहुलुहान से परिजनों में मची चीख-पुकार
बताया जाता है कि दशरथी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और एक दूसरे पर जमकर लाठियां व धारदार हथियार से प्रहार किया. इससे डेढ़ दर्जन से अधिक लोग लहूलुहान हो गये और परिजनों की चीख पुकार से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मारपीट में एक पक्ष से पप्पू बिंद, उसकी पत्नी रेखा देवी, पुत्री नैना कुमारी, रविंद्र बिंद व उसकी पत्नी अनिता देवी, नवीन बिंद, तारकेश्वर बिंद जख्मी हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से शिव बिंद, उसकी पत्नी बेचा देवी, शिव बिंद का पुत्र अरविंद कुमार, नागेश्वर कुमार, अनिक कुमार, बिरेश बिंद व उसका पुत्र विपीन कुमार, सचिन कुमार, सहदेव बिंद का पुत्र जितेन्द्र बिंद व उसकी पत्नी मोहबा देवी, उमेश बिंद की पत्नी प्रेमलता देवी शामिल है.
घायल 18 लोगों में 13 बेहतर इलाज के लिए रेफर
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों पक्षों से घायल 18 लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार, डॉ एनके महतो सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी जख्मी का इलाज किया. इसमें तेरह लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. इधर धरहरा के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दशरथी गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोनों पक्षों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि दशरथी गांव में जमीन विवाद खूनी खेल में बदल चुका है. अगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दी तो दशरथी गांव में कभी खूनी खेल हो सकता है और कई लोगों की जानें जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है