लौना गांव में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, कई लोग घायल
तारापुर थाना क्षेत्र के लौना गांव शनिवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गये.
तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के लौना गांव शनिवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए जहां अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहीं दोनों पक्षों ने तारापुर थाना में लिखित शिकायत किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि लौना गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान दो पड़ोसी में किसी बात को लेकर आपस में उलझ गये. जिसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से सुबोध सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया. मारपीट को लेकर एक पक्ष से जनार्दन सिंह की पत्नी डेजी देवी ने तारापुर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उसने अपने पड़ोसी श्यामाकांत सिंह, शोभाकांत सिंह, शोभा देवी, पंकज कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य को आरोपित किया है. उसने कहा कि उक्त लोगों के घर के समीप पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क को सार्वजनिक नाले से नहीं सटाकर मेरे घर के पास सटाते हुए बनाने को उक्त लोग कहते हुए व्यवधान उत्पन्न करने लगे. मैंने पानी निकासी के लिए पाइप लगाया तो वे लोग मारपीट शुरू कर दिया. जिसमें मेरे अलावे मेरे बेटे व अन्य लोग घायल हो गये. दूसरे पक्ष से भी आवेदन थाने में दिया गया. दूसरे पक्ष से घायल सुबोध सिंह को तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. तारापुर थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि पीडिता डेजी देवी के द्वारा थाने में दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. अब तक दूसरे पक्ष का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है