प्रतिनिधि, असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा गांव पासवान टोला में धान के खेत में पानी पटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मंगलवार की देर शाम जमकर मारपीट हुई. जिनमें दोनों पक्ष के आठ लोग जख्मी हो गये. सूचना पर असरगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व दोनों पक्षों को शांत कराया. मारपीट में सभी जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ प्रेमलता ने गंभीर रूप से घायल नंदकिशोर पासवान एवं उनके पुत्र अजय कुमार को प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायलों में मकवा गांव निवासी प्रथम पक्ष के 58 वर्षीय नंदकिशोर पासवान व उनका पुत्र 30 वर्षीय अजय कुमार पासवान, विजय पासवान, शिवजी पासवान एवं राम विलास पासवान है. द्वितीय पक्ष के 70 वर्षीय नरेश पासवान उनके पुत्र रामप्रवेश पासवान एवं 16 वर्षीय आशीष कुमार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है