munger news : वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई गोलीबारी, हताहत नहीं

गोलीबारी की सूचना पर पहुंचे धरहरा थाना पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:48 PM

धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर खुशहालपुर गांव में बुधवार को दो पक्षों में बर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी की गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इधर, गोलीबारी की सूचना पर पहुंचे धरहरा थाना पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि मोहनपुर खुशहालपुर में दो गुट है, जो वहां वार्चस्व स्थापित करना चाहते है. जिसको लेकर बार-बार दोनों गुट आपस में टकरा जाते है. बुधवार को भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गया और गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से दो दर्जन से अधिक चक्र हवाई फायरिंग किया गया. जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा. हालांकि हवाई फायरिंग होने के कारण किसी प्रकार के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है. सूचना पर धरहरा थाना के एसआई संजीव कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन दोनों पक्ष अंडरग्राउंड हो गये. पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा जब्त किया. जबकि गांव वालों से जब पुलिस ने पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी मांगा तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ. गांव वालों ने पुलिस को दबी जुबान में बताया कि यहां दो गुट है जो वार्चस्व स्थापित करना चाहता है. दोनों गुट अपराधी प्रवृति के है और हमेशा आमने-सामने हो जाते है. कुछ महीने पहले भी खुशहालपुर मोहनपुर में दोनों के बीच दर्जनों चक्र गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें पुलिस ने आधा दर्जन खोखा के साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया था.

कहते हैं थानाध्यक्ष

धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि मोहनपुर खुशहालपुर में गोलीबारी की सूचना मिली. पुलिस मौके से दो खोखा बरामद किया गया. अब तक इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं किया है. वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version