स्नातक सेमेस्टर-3 के पांचवें दिन की परीक्षा कल

25 मार्च से 24 केंद्रों पर हो रही परीक्षा

By AMIT JHA | March 31, 2025 6:51 PM

मुंगेर. एमयू अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा 25 मार्च से 24 केंद्रों पर ले रहा है. इसके पांचवें दिन की परीक्षा दो अप्रैल बुधवार को होगी. इसमें प्रथम पाली में एमआइसी विषयों के ग्रुप सी में शामिल इतिहास, आइआरपीएम, पाली, सोसोलॉजी, उर्दू के पेपर-3 की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में एमआइसी विषयों के ग्रुप डी में शामिल इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत के पेपर-3 की परीक्षा ली जायेगी.

—————————————-

कॉलेजों में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सात को होगा कार्यक्रम

मुंगेर. एमयू के एनएसएस विभाग ने सभी कॉलेजों के एनएसएस पीओ को पत्र भेजकर सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है. एनएसएस कॉडिनेटर डाॅ मुनींद्र कुमार सिंह ने कहा कि सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए सभी कॉलेजों को मानसिक स्वास्थ्य के लिए हेल्थ जागरूकता कैंपेन, नि:शुल्क जांच शिविर, सेमिनार आदि का आयोजन सभी कॉलेजों में किया जायेगा. वहीं इस दौरान कुछ कॉलेजों में विशेष रूप से वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

———————————————

कल खुलेंगे कॉलेज, सात को विश्वविद्यालय

मुंगेर. ईद अवकाश के बाद 2 अप्रैल को एमयू के कॉलेज खुल जायेंगे. हालांकि इस दौरान एमयू मुख्यालय के कार्यालय बंद रहेंगे, जो सात अप्रैल को खुलेंगे. बता दें कि 31 मार्च व एक अप्रैल को एमयू मुख्यालय व कॉलेज ईद पर्व को लेकर बंद रहे. इसके बाद दो अप्रैल से कॉलेज खुल जायेंगे. हालांकि इसके बाद पांच अप्रैल को एमयू के कॉलेज सम्राट अशोक जयंती को लेकर बंद रहेंगे. इस बीच एमयू मुख्यालय के कार्यालय सात अप्रैल को ही खुलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है