आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच घायल

घटना के संदर्भ में रंजीत शर्मा ने बताया कि मेरा पुत्र लखनऊ में रहकर मजदूरी करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 8:14 PM

हवेली खड़गपुर . शामपुर थाना क्षेत्र के भूधहरनी गांव में रविवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज के लिए खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों में भूधहरनी गांव निवासी अंजली कुमारी, रंजीत कुमार शर्मा, हरकित शर्मा, संगीता शर्मा, गोलू शर्मा शामिल हैं. घटना के संदर्भ में रंजीत शर्मा ने बताया कि मेरा पुत्र लखनऊ में रहकर मजदूरी करता है. वह सुबह ही आया था, तभी मेरा भाई राजेंद्र शर्मा गाली-गलौज एवं लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा. घर में रखा जेवर भी लूट लिया और समान को क्षतिग्रस्त कर दिया. ———————————————————- तेज रफ्तार ई रिक्शा ने वृद्ध को मारी टक्कर, रेफर हवेली खड़गपुर. नगर परिषद क्षेत्र के बिनलपुर काली मंदिर के समीप रविवार को पूजा कर घर लौट रहे तेघड़ा गांव निवासी एक 60 वर्षीय वृद्ध विद्यानंद यादव को तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वृद्ध ई रिक्शा के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु मुंगेर रेफर कर दिया. ———————————————————— 24 घंटे का अखंड रामधुन संकीर्तन संपन्न हवेली खड़गपुर . प्रखंड के तेघड़ा गांव स्थित काली मंदिर में 24 घंटे का अखंड रामधुन संकीर्तन रविवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. रामधुन में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मौके पर यज्ञ भवन व मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. 24 घंटे तक हुए रामधुन संकीर्तन से क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. संकीर्तन के दौरान भंडारा तथा हलुआ प्रसाद का भी वितरण किया गया. रामधुन को सफल बनाने में ओमकार वर्मा, रंजीत कुमार, निशांत मिश्रा, अमृत कौशिक, अनिल सिन्हा, आनंद शंकर ने सक्रिय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version