जमीन पर दावा पेश करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

जमीन खरीद-बिक्री करने, जमीन पर अपना-अपना दावा पेश करने को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:52 PM

तारापुर. जमीन खरीद-बिक्री करने, जमीन पर अपना-अपना दावा पेश करने को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि जख्मी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, तारापुर में कराया गया. घटना के प्रथम पक्ष महेशपुर गांव निवासी सीता देवी ने रूपक कुमार रूप सहित पांच अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप लगाया है कि जब उनके पति निरंजन प्रसाद सिंह अपने परिवार के संग खेत पर फसल लगा रहे थे. तभी इन लोगों ने हथियार के साथ हमला कर दिया. जिससे मेरे पति का सिर फट गया. जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर हमलोग काम कर रहे थे, उसे दो अलग-अलग केवाला के माध्यम से खरीद किये हैं. बावजूद विपक्षी रूपक कुमार रूप बेवजह जमीन खरीदने को लेकर रंगदारी की मांग करता है और मारपीट करता है. इससे पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है. जबकि न्यायालय में वाद चल रहा है. वहीं दूसरे पक्ष के रूपक कुमार रुप ने भी धर्मेंद्र कुमार, निरंजन सिंह, नीतीश कुमार, अजय सिंह, रेनू देवी के विरुद्ध जान से मारने की नियत से हमला का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई हे. रूपक ने बताया कि मैं घर पर अकेला रहता हूं और ये सभी दबंग प्रवृत्ति के हैं. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version