धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव में बुधवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से वृद्ध लल्लू चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. एक पक्ष से चांदनी देवी ने बताया कि उसका भतीजा नदी में मछली मार रहा था. वृद्ध पिता लल्लू चौधरी उसे मछली मारने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी रामाशीष चौधरी ने समझा की अपने पुत्र को वृद्ध मुझे मारने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. इसी बात पर पड़ोसी रामाशीष चौधरी, उनकी पत्नी फूलन देवी व पुत्री कंचन कुमारी उसे ठंडे से पीटकर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छत से गिरकर बालक घायल
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजी सुभान में बुधवार की दोपहर छत पर खिलने के दौरान आठ वर्षीय बालक गिरकर घायल हो गया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि हाजी सुभान निवासी राकेश तांती का पुत्र मनोहर कुमार छत पर खेल रहा था. खेलने के दौरान वह अनियंत्रित होकर छत से गिर गया. जिससे उसके पैर और हाथ में चोट आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है