28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर मारपीट, चार घायल, एक की स्थिति गंभीर

लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बंगलवा पंचायत के धोबियाकुड़ा गांव में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

प्रतिनिधि, धरहरा. लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बंगलवा पंचायत के धोबियाकुड़ा गांव में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गये. परिजनों व ग्रामीणो के सहयोग से सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया गया. जहां नैयर हुसैन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया गया. पीड़ित पक्ष के मो. मंजूर आलम ने लड़ैयाटांड़ थाना में आवेदन देकर बताया कि मंगलवार को धरहरा अंचल अंतर्गत बंगलबा हल्का के राजस्व कर्मचारी सीताराम मधुर स्थल निरीक्षण करने सराधी पहुंचे थे. जहां उन्हें सराधी मौजा में खाता 414 व खसरा 85 का स्थल निरीक्षण करना था. इसी दौरान एक पक्ष से लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के बंगलवा धोबियाकुड़ा निवासी मो शमशेर आलम व उसका भाई मो असगर आलम व दूसरे पक्ष से मो मंजूर आलम व नैयर हुसैन के बीच जमीन विवाद को लेकर नोंक-झोंक होने के बाद मारपीट हो गयी. जिसमें नैयर हुसैन का सिर बुरी तरह से फट गया तथा वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें