जमीन विवाद में मारपीट, दो लोग जख्मी
गोतिया द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा किये जाने एवं डायन का आरोप लगाते हुए दो पक्षों में गुरुवार को मारपीट हुई.
संग्रामपुर. गोतिया द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा किये जाने एवं डायन का आरोप लगाते हुए दो पक्षों में गुरुवार को मारपीट हुई. इस घटना में दो लोग जख्मी हो गये. मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव की है. इस मामले में श्रीपुर गांव निवासी कपिलदेव साह की पत्नी गीता ने संग्रामपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में गीता देवी ने बताया है कि बुधवार की देर रात पड़ोसी एवं गोतिया मनोज शाह, संतोष शाह, कंचन साह, छोटू शाह एवं उनके परिजनों द्वारा मेरे घर में घुसकर लाठी-डंडे से मारपीट की गई. मारपीट में एक दूध मुंही बच्ची को भी जमीन पर पटक दिया. उन्होंने बताया कि इस मारपीट में मेरे पति एवं पुत्र घायल हो गये. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में किया जा रहा है. उन्होंने आरोपितों पर डायन कहकर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाते हुए मारपीट व गाली-गलौज करने की बात कही. उन्होंने थानाध्यक्ष से कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिजली चोरी के विरुद्ध पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
संग्रामपुर. विद्युत उर्जा चोरी के खिलाफ गुरुवार को चलाए गये छापेमारी अभियान के दौरान पांच उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. जिसके विरुद्ध संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, संग्रामपुर के कनीय विद्युत अभियंता सह अभिनिर्धारण पदाधिकारी राजीव कुमार, सहायक विद्युत अभियंता एवं विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, तारापुर द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी में थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से रविंद्र प्रसाद सिंह, प्रह्लाद कुमार, पन्ना कुमार सिंह एवं समरजीत सिंह को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया. ये सभी अपने आवास पर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे. वहीं कुआंगढ़ी गांव के सुमन कुमार झा के आवासीय परिसर की जांच की गई तो यहां भी विद्युत चोरी का मामला सामने आया. इस मामले में उपस्थित मानव बल सौरभ कुमार एवं रमेश कुमार को गवाह बनाते हुए कनीय अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है