व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सामने सब्जी का ठेला लगाने को लेकर मारपीट
कोतवाली थाने में दोनों पक्षों के साथ बैठक कर एसपी ने कराया सुलह-समझौता
मुंगेर. मुंगेर शहर के राजीव गांधी चौक स्थित अंबर स्वीट्स नामक मिठाई की दुकान के सामने सब्जी विक्रेता के ठेला लगाने को लेकर बुधवार को मिठाई दुकानदार और ठेला वाले के बीच मारपीट हुई और दो पक्ष आमने-सामने हो गये. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भी संबंधित मिठाई दुकान के प्रोपराइटर सह मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव के साथ धक्का-मुक्की की. इससे स्थिति बिगड़ गयी और स्थानीय व्यवसायी पुलिस के करतूत पर आक्रोशित हो गये. बाद में मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं एसडीपीओ राजेश कुमार ने स्थिति को नियंत्रित किया. इस मारपीट में जहां एक ओर चैंबर सचिव व उनके पुत्र को चोट आयी है. वहीं दूसरे पक्ष से दो युवक घायल हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
दुकान के आगे लगे ठेला हटाने को लेकर हुआ विवाद
अंबर स्वीट्स के बाहर कुछ ठेला चालक ठेला लगाकर फल व सब्जी बेच रहे थे. इसे लेकर दुकान के कारीगरों ने ठेले वालों से दुकान बाधित होने की बात कहकर ठेला दुकान के आगे से हटाने को कहा. इसपर ठेले वाले ने अपशब्द कह दिया. इसके बाद मिठाई दुकानदार के पुत्र और ठेला चालक आपस में उलझ गये और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट हो गयी. वहीं इस बीच आसपास के दर्जनों व्यवसायी और ठेले वाले भी एक-दूसरे में समर्थन में जमा हो गये और स्थिति बिगड़ गयी. मारपीट में मिठाई दुकानदार संतोष अग्रवाल, उनके पुत्र हर्ष कुमार सहित ठेला चालक फल विक्रेता मो शहजाद और मो अखलाक घायल हो गये.शांत कराने पहुंची पुलिस के धक्का-मुक्की से स्थिति बिगड़ी
हंगामे और मारपीट की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची. आरोप है कि पुलिस ने मामला शांत कराने की जगह मिठाई दुकान के प्रोपराइटर सह मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संतोष अग्रवाल सहित दो अन्य व्यवसायियों के साथ धक्का मुक्की की. इसके बाद मामला अधिक बिगड़ गया और व्यवसायी पुलिस के कार्रवाई को लेकर उग्र हो गये. हालांकि सूचना पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ द्वाराने दोनों पक्षों को शांत कराया. इधर घटना के बाद चैंबर आफ कामर्स के आह्वान पर प्रशासन से सुरक्षा की गुहार मांग करते हुए आसपास के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी.कोतवाली में दोनों पक्षों के साथ एसपी ने की बैठक
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने दोनों पक्ष के लोगों को कोतवाली थाने बुलाया, जहां दोनों पक्ष के लोगों को दुकानदारी करने का निर्देश दिया. साथ ही इस तरह के घटना की पुनरावृति भविष्य में नहीं करने की बात कहते हुए मामला समाप्त कराया. बैठक में चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सितारिया, सचिव संतोष अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, रवि शंकर प्रसाद, ऋषभ मिश्रा, अंकित जालान सहित कई पदाधिकारियों के अलावे ठेला चालक संघ की ओर से जफर अहमद, फैसल अहमद रूमी मौजूद थे.कहते हैं एसपी
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों के साथ कोतवाली थाने में बैठक कर सुलह समझौता करा दिया गया है. फिलहाल राजीव गांधी चौक पर पुलिस को तैनात किया गया है. वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि इस संबंध में एक पक्ष की ओर से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.ठेला चालकों को हटाए प्रशासन : विधायक
मुंगेर. स्थानीय भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने मिठाई दुकानदार के साथ घटित घटना की निंदा करते हुए कहा कि अक्सर बाजार में ठेला लगाकर फल सब्जी बेचने वालों की स्थायी दुकानदारों से मारपीट होती है. इस कारण आये दिन विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है. प्रशासन को सड़क पर ठेला लगाकर फल सब्जी बेचने वाले अतिक्रमणकारी दुकानदारों को हटा कर वैकल्पिक इंतजाम करना चाहिए और जोर जबरदस्ती करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है