दहेज में जमीन व दुकान की मांग को ले पत्नी व साले के साथ की मारपीट
बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याण टोला में सोमवार को दहेज में दो कट्ठा जमीन और दुकान की मांग को लेकर पति ने अपनी पत्नी और साले को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया.
मुंगेर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याण टोला में सोमवार को दहेज में दो कट्ठा जमीन और दुकान की मांग को लेकर पति ने अपनी पत्नी और साले को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल हवेली खड़गपुर निवासी महावीर साह की 23 वर्षीय विवाहिता पुत्री सुषमा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 3 मार्च 2020 को कल्याणपुर टोला निवासी मनोज कुमार गुप्ता के पुत्र सौरभ भारती से हुई थी. उसे तीन साल का एक पुत्र भी है. शादी में उसके पिता ने छह लाख रूपये दहेज दिया था. जबकि उसका पति सौरभ बरियारपुर में ही मेडिकल की दुकान चलाता है. पिछले कुछ दिनों से उसका पति सौरभ दो कट्ठा जमीन और एक दुकान के लिये पिता से पैसे लाकर देने का दवाब बना रहा था. वहीं मना करने पर आये दिन मारपीट भी करता था. इस बीच सोमवार को भी वह उसके साथ मारपीट करने लगा. जिसके बाद उसने फोन कर अपने भाई सुमित कुमार को बुलाया. जब उसका भाई घर आया तो उसके पति और परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर उसके भाई को भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. जिसके बाद वह और उसका भाई बरियारपुर थाना पहुंचे. जहां से उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला थाना आयी थी, जिसे इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है. अबतक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है