मिठाई दुकानदार के साथ मारपीट व फायरिंग, विरोध में सड़क जाम
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग स्थित एक मिठाई दुकान में बुधवार की शाम की है घटना
मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग स्थित एक मिठाई दुकान में बुधवार की शाम असामाजिक तत्वों ने दुकानदार और स्टाफ के साथ मारपीट किया और फायरिंग करते हुए भाग निकले. इससे आक्रोशित लोगों ने मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग को चुआबाग के समीप जाम कर दिया. इससे इस मार्ग में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस जाम हटाने का प्रयास करते रही. बताया जाता है कि चुआबाग स्थित प्रदीप साह के मिठाई दुकान पर बुधवार की शाम हथियार से लैस कुछ असामाजिक तत्व मुंह पर मफलर बांध कर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए केश उठाने की धमकी देने लगा. जिसका दुकानदार ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर दुकान में रखे छनौटा से दुकानदार व स्टाफ पर हमला बोल दिया. जिसमें दुकानदार प्रदीप साह का बेटा निक्की व बिट्टू, स्टाफ राजमन कुमार घायल हो गये. केश उठाने की धमकी देते असामाजिक तत्व फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना से आक्रोशित दुकानदार एवं स्थानीय लोगों ने बुधवार की शाम 6.30 बजे चुआबाग के समीप पटना-मुंगेर मुख्य सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण आवागमन ठप हो गया और हेरूदियारा-मुंगेर पथ पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. निक्की और बिट्टू कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे नयका टोला के कुछ युवक दुकान में नाश्ता किया और जाने लगे. जब पैसा मांगा तो उन युवकों ने हम दोनों भाई के साथ मारपीट करते हुए पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इसको लेकर बुधवार की सुबह कासिम बाजार थाना में निक्की कुमार ने रंगदारी और मारपीट का लिखित शिकायत किया था. जिसमें नयका टोला निवासी प्रिंस कुमार, राजा कुमार, रोहित सहित अन्य को नामजद किया था. दोनों भाईयों ने बताया कि उन्हीं लोगों ने शाम में दुकान में घुस कर मारपीट किया था. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित मारपीट व गोलीबारी करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस जाम की सूचना पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
कहती है थानाध्यक्ष
कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि मारपीट तो हुई है, लेकिन फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई. इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है