प्रतिनिधि, मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के मस्जिद मोड़ बारिश टोला बगीचा में खेलने को लेकर दो दिनों से चला आ रहा विवाद बुधवार को गहरा गया. इसे लेकर दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. इस पथराव में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जहां मामला को शांत कराया. वहीं दोनों पक्षों को थाना में बुलवाकर बांड भरवाया. बताया जाता है कि मस्जिद मोड़ बारिश टोला बगीचा में खेलने को लेकर मंगलवार की शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुन: बुधवार की दोपहर बगीचा में खेलने को लेकर मो तबारक का 13 वर्षीय पुत्र और बास्की मंडल का नाबालिग पुत्र आपस में भिड़ गये. दोनों में झगड़ा होते देख कर दोनों के दोस्त भी इस झगड़ा में कूद गये. देखते ही देखते दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गयी. धीरे-धीरे इस विवाद में बड़े शामिल हो गये और वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना पर नयारामनगर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से झगड़ा को शांत कराया. नयारामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि खेलने के दौरान बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दोनों पक्षों को थाना पर बुलाया गया और शांति समिति की बैठक की गयी. घटना की पुनरावृति नहीं हो इसको लेकर दोनों पक्षों से बांड भरवाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है