22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक महिला सहित तीन जख्मी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदटोली सीताकुंड डीह गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उठा कर इलाज के लिए पहुंचाया सदर अस्पताल, दो गिरफ्तार, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदटोली सीताकुंड डीह गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष से पति-पत्नी व दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना के डायल-112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को उठा कर पुलिस वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. इस मामले में दोनों ओर से थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाज के लिए पहुंचे दोनों पक्षों से एक-एक नामजदों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बिंदटोली सीताकुंड डीह निवासी फालो सिंह व लक्ष्मण सिंह के बीच पुराने विवाद में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष से फालो सिंह व उसकी पत्नी रेशमा देवी सिर पर चोट लगने से घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से लक्ष्मण सिंह के सिर में चोट लगने से वह घायल हो गया. फालो सिंह ने थाना में आवेदन देकर कहा कि शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे वह दुकान से घर आ रहा था. तभी रास्ते में लक्ष्मण सिंह, संजय सिंह व अन्य ने उसे गाली-गलौज करते हुए लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इसमें मेरा सिर जख्मी हो गया. पत्नी रेशमा देवी बचाने आयी तो उस पर भी ईंट, पत्थर व लाठी-डंडा से हमला कर दिया. जिसमें मेरी पत्नी का दांया हाथ फट गया. उनलोगों ने गोलीबारी भी की. इसमें वह बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 पुलिस टीम आयी और मुझे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर लक्ष्मण सिंह ने थाना में आवेदन देकर कहा कि वह गंगा नदी से अपने घर जा रहा था. तभी फालो सिंह, भूटो सिंह व अन्य ने घेर कर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया. लोहे के रॉड से प्रहार करने पर मेरा सिर फट गया. इसके बाद जान मारने की नीयत से गोलीबारी की. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने उसे उठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई. इसमें दो-तीन लोग घायल हो गये. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. दोनों ओर से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोलो सिंह व लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें