टेटियाबंबर के कठनी गांव में दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल
टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के कठनी गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार के दादा, बेटा व पोता घायल हो गये.
तीनों घायलों को मुंगेर सदर अस्पताल में कराया गया है भर्ती, प्रतिनिधि, मुंगेर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के कठनी गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार के दादा, बेटा व पोता घायल हो गये. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि टेटियाबंबर गांव में सुरेंद्र यादव और उसके भाई रघुनंदन यादव के बीच रास्ता विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. इसमें एक ही परिवार के 70 वर्षीय सुरेंद्र यादव, उनका बेटा 38 वर्षीय गवास्कर यादव व पोता 18 वर्षीय प्रियांशु कुमार घायल हो गये. परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल गवास्कर यादव ने बताया कि उसका चाचा रघुनंदनन यादव व उनके पुत्रों ने गली में 5 फीट की जगह 10 फीट रास्ते के लिए जमीन छोड़ने के विवाद में मारपीट कर हम तीनों को घायल कर दिया. टेटियाबंबर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि कठनी गांव में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट की सूचना मिली है. सभी को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल मुंगेर ले गये है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है