घरेलू विवाद में मारपीट, तीन महिला सहित पांच घायल

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा में शुक्रवार की दोपहर घरेलू विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें तीन महिला सहित कुल पांच लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 6:53 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा में शुक्रवार की दोपहर घरेलू विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें तीन महिला सहित कुल पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि तीन दिन पहले हजरतगंज बाड़ा निवासी मो. नौसाद की 30 वर्षीय पत्नी रानी और पड़ोसी 28 वर्षीय रजिना खातून की मां मुन्नी खातून के बीच कचरा फेंकने को लेकर विवाद हुआ. मारपीट को लेकर रानी द्वारा कासिम बाजार में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले को लेकर शुक्रवार को पुलिस जांच के लिये रजिना खातून के घर पूछताछ करने पहुंची. पुलिस के जाने के बाद छोटे से विवाद में पुलिस में शिकायत करने की बात को कहकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. इसमें एक पक्ष से 40 वर्षीय मो. नौसाद, उसकी पत्नी रानी तथा 12 वर्षीय आसमा खातून घायल हो गयी. जबकि दूसरे पक्ष से रजिना खातून तथा उसके मामा 42 वर्षीय शाहबुद्दीन घायल हो गये. सभी घायलों को सूचना पर पहुंची 112 पुलिस और परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version