शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 240 बुजुर्गों का किया आंख जांच हवेली खड़गपुर नगर मुख्यालय स्थित प्राचीन काली मंदिर में शुक्रवार को हरि शाखा दृष्टि भागलपुर द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर का शुभारंभ चैंबर ऑफ कॉमर्स शाखा, खड़गपुर की उपाध्यक्ष रेखा सिंह चौहान, सचिव नीरज साह, दंत चिकित्सक डॉ अभिषेक गौरव, जदयू के जिला उपाध्यक्ष गोरेलाल मंडल, डॉ. अमन राज, मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. शिविर में उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने कुल 240 लोगों के आंखों की जांच की. जिसमें 110 लोगों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया. जिसका ऑपरेशन हरि शाखा दृष्टि अस्पताल भागलपुर में आगामी 12 जनवरी को किया जाएगा. जांच के बाद सभी लोगों के बीच खिचड़ी का महाप्रसाद वितरण किया गया. व्यवस्थापक मनोज कुमार रघु ने बताया कि खड़गपुर क्षेत्र में यह आठवां नेत्र जांच शिविर प्राचीन काली मंदिर में लगाया गया है. अबतक कुल 2200 वृद्ध महिला-पुरुष का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को निशुल्क दवाई, काला चश्मा एवं एक-एक कंबल दिया जाएगा. मौके पर अस्पताल के सहयोगी शंभू शंकर, चंचल सिंह, राजेश कुमार, कुमार सौरभ, चंदन कुमार, अजीत राम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है