मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चड़ौन गांव में रविवार को खेत जोतने और फसल विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष से 49 वर्षीय इंद्रजीत कुमार एवं दूसरे पक्ष से 60 वर्षीय सुबोध चौधरी घायल हो गये. दोनों घायलों को उसके परिजनों ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में इलाजरत सुबोध चौधरी ने बताया कि वह ट्रैक्टर ड्राइवर है. जिससे खोत जोत कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. इंद्रजीत के पास पहले से 10 हजार बकाया है. रविवार को वह खेत जोतने के लिए दबाव बना रहा था. मैंने यह कहते हुए मना कर दिया कि जब तब पहले खेत जोत का बकाया रुपया नहीं देंगे तब तक खेत नहीं जोतेंगे. जिससे वह आक्रोशित हो गया कि मारपीट कर उसे घायल कर दिया. इधर अस्पताल में इलाजरत इंद्रजीत कुमार ने बताया कि शनिवार की रात सुबोध चौधरी और उसके परिवार के लोग उसके खेत में लगी मकई की फसल जबरन काट लिया था. रविवार को उसने शिकायत किया तो सुबोध चौधरी व उसके परिवार के लोग आक्रोशित हो गये है और उसके साथ मारपीट करने लगा. जिसमें वह घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है