2.12 लाख लोगों को खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवाई
जिले में 10 से 28 फरवरी तक फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है
जमालपुर. जिले में 10 से 28 फरवरी तक फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें प्रखंड के ग्रामीण और शहरी इलाके के दो लाख 12 हजार लोगों को फाइलेरिया की दवाई खिलायी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुमन ने बताया कि दवाई का सेवन दो साल से कम उम्र से बच्चों, गर्भवती महिला और पहले से बीमार व्यक्ति नहीं करेंगे. शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लोगों को दवाई खिलाई जा रही है. जबकि ग्रामीण और पंचायत क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों द्वारा दवाई खिलाई जा रही है. वहीं 25 से 28 फरवरी तक स्कूली बच्चों को दवाई खिलाई जायेगी. इसमें 2 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चे एक एल्बेंडाजोल और एक डीईसी का टेबलेट खाएंगे. जबकि 6 से 14 साल के बच्चे एक एल्बेंडाजोल और दो डीईसी का टैबलेट खायेंगे. वहीं 15 साल से ऊपर के लोग एक एल्बेंडाजोल और तीन डीईसी टैबलेट खायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है