15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल, येलो हाउस का दबदबा बरकरार

संत मैरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया.

संग्रामपुर. संत मैरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 और 400 मीटर दौर सहित सुपर सीनियर सीनियर जूनियर और सब जूनियर छात्र-छात्राओं के बीच रेस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ. साथ ही रस्सी कूद, स्लो साइकिल रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, सैक रेस, फ्रॉग जंपिंग प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन येलो हाउस 270 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाये हुए है. रेड हाउस 259 अंक लाकर द्वितीय, ब्लू हाउस 241 अंकों के साथ तृतीय एवं ग्रीन हाउस 239 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रहे. विद्यालय के निर्देशक रोशमीन के वर्गीस ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के बीच कनेक्टर में एकता के साथ छात्र-छात्राओं में खेल की भावना जागृत होती है. पढ़ाई के साथ खेलकूद से एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा. विद्यालय के प्रिंसिपल जिंस के एलोसियस के कहा कि खेल महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के बीच फाइनल मुकाबला होगा. तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों के बीच पदक का वितरण के साथ-साथ विजेता टीम को ट्रैफिक प्रदान किया जाएगा. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य प्रवीण कुमार, प्रतियोगिता के व्यवस्थापक बलराम यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें