हवेली खड़गपुर. यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर खड़गपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों को टिप्स दिया. इस क्रम में थाना क्षेत्र के तारापुर मोड़, सोहन लाल चौक, कच्ची मोड़, अंबेडकर चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का पालन नहीं करने वालों वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया.
खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाये गये वाहन जांच में दो पहिया से लेकर चार पहिया व मालवाहक वाहनों को रोक कर कागजात समेत सीट बेल्ट की जांच की गई. वहीं बगैर हेलमेट के चल रहे बाइक चालकों को रोका गया और हेलमेट नहीं पहनने पर फटकार लगाते हुए कागजात व हेलमेट समेत अन्य त्रुटि पाए जाने पर चालान काटकर जुर्माना वसूला गया. इस दौरान बीस बाइक चालकों से 23 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. थानाध्यक्ष ने वाहन चालकों से सड़क यातायात एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की. इस अभियान में एसआई कुंदन कुमार, कीर्ति कुमारी, अखिलेश कुमार सहित पुलिस जवान शामिल थे.मिट्टी लदा दो ट्रैक्टर जब्त
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के तारापुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप खनन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर मिट्टी से लदा दो ट्रैक्टर को जप्त किया. दोनों ट्रैक्टर को खड़गपुर थाना को सुपूर्द कर दिया गया. इधर खनन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध लोडिंग कर काला कारोबार करने वाले वाहन मालिकों एवं चालकों में हड़कंप मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है