21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग अभियान में पांच वाहनों से वसूला गया जुर्माना

पांच वाहनों से तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया

हवेली खड़गपुर . दीपावली को लेकर थाना क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों पर खड़गपुर पुलिस ने मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर वाहन चला रहे वाहन चालकों से जुर्माना वसूला. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दीपावली के त्योहार पर सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं शराब बरामदगी को लेकर दर्जनों वाहनों की जांच की गई. जांच के क्रम में पांच वाहनों से तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. थानाध्यक्ष ने चालकों को हिदायत दी कि सदैव जरूरी कागजात और हेलमेट लेकर ही यात्रा पर निकले. ————————————————————- बाइक व ई रिक्शा की टक्कर में तीन घायल हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के एनएच-333 पर स्थित सूर्य मंदिर के समीप मंगलवार को बाइक व ई रिक्शा में टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बताया गया कि सूर्य मंदिर के समीप ई रिक्शा मोड़ ले रहा था. तभी बरियारपुर की तरफ से आ रही एक बाइक की ई रिक्शा से आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें ई रिक्शा चालक पटेल चौक निवासी कृष्ण कुमार रजक तथा बाइक पर सवार नया टोला लोहची गांव निवासी गणेश मंडल तथा अंकुश कुमार घायल हो गए. —————————————————————- देसी महुआ शराब बरामद, कारोबारी फरार हवेली खड़गपुर : शामपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. जानकारी देते हुए शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि शामपुर बस पड़ाव के समीप शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस जब बस पड़ाव पहुंची तो कारोबारी पुलिस को देखकर फरार हो गया. जब उस स्थान की तलाशी ली गई तो वहां से 17.5 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया. वहीं पुलिस मौके से फरार कारोबारी के बारे में पता लगा रही है. —————————————————- मारपीट मामले का दो नामजद आरोपी गिरफ्तार असरगंज : दो दिन पूर्व असरगंज थाना क्षेत्र के दुलहर गांव में बकरी चराने को लेकर हुई मारपीट मामले के दो नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में असरगंज थाना के राहुल कुमार ने बताया कि मारपीट का नामजद आरोपी निरंजन राय एवं विकास राय को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मारपीट को लेकर सनोज राय ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें