राशि गबन मामले में धरहरा दक्षिण पंचायत के मुखिया सहित छह पर प्राथमिकी दर्ज
जिलाधिकारी के निर्देश पर धरहरा बीडीओ ने धरहरा थाना में गबन को लेकिर लिखित शिकायत किया है.
जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ ने धरहरा थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
प्रतिनिधि, धरहराविकास योजना की राशि गबन मामले में धरहरा दक्षिण पंचायत के वर्तमान व पूर्व मुखिया सहित तकनीकी सहायक एव पंचायत सचिव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर धरहरा बीडीओ ने धरहरा थाना में गबन को लेकिर लिखित शिकायत किया है. जिसमें वर्तमान, पूर्व मुखिया, दो तकनीकी सहायक एवं दो पंचायत सचिव पर गबन का आरोप लगाया है. पुलिस ने बीडीओ के आवेदन पर धरहरा थाना में कांड संख्या 177/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है.
धरहरा बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि धरहरा दक्षिण पंचायत के जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितता एवं राशि गबन का मामला उजागर हुआ. जिसमें पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह एवं वर्तमान मुखिया मनोज कुमार सिंह, पंचायत सचिव इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता एवं धनंजय कुमार, तकनीकी सहायक गणपति कुमार एवं सेवा से बर्खास्त तकनीकी सहायक मनीष कुमार दोषी पाये गये. जिसको लेकर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के ज्ञापांक 43 /गोपनीय दिनांक 5 जुलाई 24 के आलोक मे 7,95,373 राशि गबन के आरोप मे उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी है.बर्खास्त कर्मी पुर्ननियोजन के बाद फिर फंसे गबन में
विदित हो कि पूर्व जिलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने माताडीह पंचायत में योजनाओं में गबन के मामले मे तकनीकी सहायक मनीष कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. लेकिन वर्तमान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने तकनीकी सहायक की पहली गलती बताते हुए पुनः नियोजित करने का आदेश दिया. परंतु नगर निगम मुंगेर के नगर आयुक्त निखिल धनराज के नेतृत्व में जब पांच सदस्ये टीम ने धरहरा की योजना का जांच कर जांच रिपोर्ट में डीएम को सौंपा तो पुनः तकनीकी सहायक मनीष कुमार को गबन मामले में फंस गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है