अनुमंडल अस्पताल में फर्जी तरीके से बहाल जीएनएम पर प्राथमिकी दर्ज, फरार
अनुमंडल अस्पताल, हवेली खड़गपुर में जीएनएम पद पर तैनात सुबोध सिंह हाडा की नियुक्ति को फर्जी करार दिया गया है
हवेली खड़गपुर. अनुमंडल अस्पताल, हवेली खड़गपुर में जीएनएम पद पर तैनात सुबोध सिंह हाडा की नियुक्ति को फर्जी करार दिया गया है. इस मामले में सुबोध सिंह हाडा पर खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पटना जिला के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी गुलजारबाग निवासी भानवर सिंह का पुत्र सुबोध सिंह हाडा जो अनुमंडल अस्पताल, खड़गपुर में फर्जी तरीके से पदस्थापित था. उस पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. वह बीते 14 दिसंबर से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है. मालूम हो कि सुबोध ने वर्ष 2020 में खड़गपुर अस्पताल में अपना योगदान किया था. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ सुबोध कुमार के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) बिहार के प्रेषित प्रतिवेदन के आलोक में फर्जी तरीके से बहाल जीएनएम को तत्काल प्रभाव से मुक्त करते हुए उनके वेतनादि के रूप में दी गई राशि की वसूली के लिए विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है