मुखिया प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
प्रखंड की इंदरुख पश्चिमी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने के मामले में सफियाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जमालपुर. प्रखंड की इंदरुख पश्चिमी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने के मामले में सफियाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि पुरवारी टोला फरदा निवासी विनोद कुमार ने 22 जून को मोबाइल पर एक अन्य मोबाइल से फोन कर शिवम कुमार उर्फ चुहवा यादव द्वारा 2 लाख रुपये रंगदारी की मांगने को लेकर शिकायत की है. विनोद कुमार ने बताया कि चुहवा यादव पहले भी कथित रूप से आपराधिक घटना में शामिल रहा है. इसे लेकर थाना में कांड संख्या 76/24 दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मुंगेर के रिमांड होम से चुहबा यादव फरार हो गया है. जिसके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
लूटकांड के फरार आरोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार
जमालपुर. लखीसराय जिले के कजरा थाना पुलिस ने रविवार को सफियाबाद थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों में रहने वाले दो आरोपितों के घर इश्तिहार चस्पा किया. थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि कजरा थाना पुलिस ने सफियाबाद थाना पुलिस के सहयोग से सिंघिया निवासी सुशांत कुमार और विनोद कुमार उर्फ जीतन के घर इश्तिहार चश्पा किया. इसके लिए गजरा थाना पुलिस ढोल नगाड़े के साथ कार्य किया गया. दोनों कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लूटकांड के आरोपी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है