दुकानदार व ठेला चालक के बीच हुए मारपीट में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज, चेंबर सचिव बना अभियुक्त

बुधवार को शहर के राजीव गांधी चौक के समीप मिठाई दुकानदार व ठेला चालक के बीच हुए मारपीट को लेकर दोनों ओर से कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:03 PM

फोटो कैप्शन – 8. हंगामा व मारपीट का फाइल फोटो

प्रतिनिधि, मुंगेर

बुधवार को शहर के राजीव गांधी चौक के समीप मिठाई दुकानदार व ठेला चालक के बीच हुए मारपीट को लेकर दोनों ओर से कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहले पक्ष के प्राथमिकी में मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संतोष कुमार अग्रवाल व उसके पुत्र को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ठेला चालक के आवेदन पर पहले दर्ज हुई प्राथमिकी

कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी ठेला चालक मो शहजाद ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया है. इस आधार पर कोतवाली थाना में कांड संख्या 264/24 दर्ज किया गया. इसमें ठेला चालक ने कहा है कि वह 21 अगस्त की दोपहर में ठेला पर नींबू बेच रहा था. इसी दौरान अंबर दुकान के सामने सड़क पर एक ग्राहक को नींबू दे रहा था. इतने में अंबर मिठाई दुकान के मालिक दुकान से नीचे उतर कर मुझे ठेला हटाने के लिए कहते हुए गाली-गलौज करने लगा. जब मैंने गाली देने का विरोध किया तो दुकान का मालिक संतोष अग्रवाल उर्फ मुन्ना, उनके बेटे व स्टॉप ने हाथ में लाठी-डंडा, छनौटा लेकर मेरे ऊपर हमला कर दिया. बगल के रिफील खाने पीने के दुकान मालिक वहां पहुंचा और कहा मारो साले को ये लोग पाकिस्तान और बंगलादेश समझ रखा है. इसके बाद अगल-बगल के ठेला वाले मुझे बचाने आये तो उनलोगों के साथ भी मारपीट किया.

दूसरी प्राथमिकी अंबर मिष्ठान के प्रोपराइटर के आवेदन पर हुआ दर्ज

अंबर मिष्ठान दुकान के प्रोपराइटर सह चैंबर सचिव संतोष अग्रवाल के आवेदन पर कोतवाली थाना में कांड संख्या 265/24 दर्ज हुआ है. इसमें उन्होंने कहा है कि 21 अगस्त बुधवार की दोपहर में मेरे प्रतिष्ठान के आगे एक ठेला लगा था. जिसे मेरे पुत्र हर्ष अग्रवाल ने ठेला हटाने बोला. जिस पर ठेला वाले ने कहा कि रोड तुम्हारे बाप का नहीं है. हम ठेला नहीं हटायेंगे. इस पर मेरे पुत्र ने उसका प्रतिरोध किया, लेकिन ठेला वाला गाली देते हुए मेरे बेटे से मारपीट करने लगा. ठेला वाले के बुलाने पर पांच-छह लोग उसके साथ हो गये और हंगामा व मारपीट करने लगे. मैंने विरोध किया तो मेरे पर हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया. उन लोगों ने मेरे गले से सोने का चैन छीन लिया और जान मारने और अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए भाग गया. मैं ठेले वाले व अन्य का नाम नहीं जानता हूं, लेकिन देख कर पहचान सकता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version