मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में प्राथमिकी दर्ज, सात अभियुक्त गया जेल

छापेमारी की गई तो वहां कई अर्ध निर्मित पिस्टल एवं काफी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 7:38 PM

असरगंज / तारापुर एसटीएफ और असरगंज थाना की पुलिस ने बुधवार को संयुक्त रूप से छापेमारी कर असरगंज थाना क्षेत्र के माली टोला स्थित एक घर में छापेमारी कर तहखाना से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. इस मामले में एसआई रणधीर सिंह के बयान पर असरगंज थाना में प्राथमिक दर्ज की गई है. साथ ही मिनी गन फैक्ट्री संचालन से जुड़े सात अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा गया. एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि एसटीएफ एवं असरगंज पुलिस को सूचना मिली कि असरगंज थाना क्षेत्र के माली टोला में एक घर के तहखाना में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना पर माली टोला में छापेमारी की गई तो वहां कई अर्ध निर्मित पिस्टल एवं काफी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. साथ ही अवैध हथियार बना रहे पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ की गई और उसकी निशानदेही पर तारापुर थाना क्षेत्र के मिल्की खानपुर में छापेमारी की गई. जहां प्लेट बनाने वाले मशीन की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था. वहां से भी हथियार बनाने के उपकरण एवं कई अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किये गये. छापेमारी में दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि खानपुर में बीते 6 महीना से हथियार बनाने का काम चल रहा था और हथियारों की कटिंग कर असरगंज में फिनिशिंग दी जा रही थी. तस्कर द्वारा अवैध हथियार को बिहार, बंगाल, झारखंड सहित अन्य राज्यों में सप्लाई की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version