Loading election data...

पार्सल की आड़ में पटना से तस्करी कर लाता था कोडिनयुक्त कफ सिरप, दुकानदारों को करता था सप्लाई

शराबबंदी के बाद मुंगेर में शराब व मादक पदार्थ के साथ ही कोडिनयुक्त कफ सिरप की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 11:50 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. शराबबंदी के बाद मुंगेर में शराब व मादक पदार्थ के साथ ही कोडिनयुक्त कफ सिरप की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. झारखंड ही नहीं, बिहार की राजधानी पटना से भी तस्करी कर कोडिनयुक्त कफ सिरप मुंगेर बड़े पैमाने पर लाया जा रहा है. जिसका खुलासा उत्पाद और स्थानीय थाना पुलिस कई बार कर चुकी है, लेकिन धंधे पर विराम नहीं लग रहा है. अब तो दवाई व अन्य सामानों की ढुलाई करने वाले लोग भी इस धंधे में शामिल हो गये है. ऐसे ही एक मामले का उद्भेदन उत्पाद थाना मुंगेर की टीम ने मंगलवार की रात किया. जिसने पार्सल की आड़ में लायी गयी 360 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप को जब्त किया. जो इस काले कारोबार के बढ़ते दायरे को पुख्ता करता है.

पार्सल की आड़ में मुंगेर लाता था कोडिन युक्त कफ सिरप

उत्पाद थाना मुंगेर के थानाध्यक्ष सुमंत कुमार सुमन के नेतृत्व मंगलवार को शहर के भूसा गली में एक पिकअप वाहन को जब्त किया. जिस पर दवाई के साथ ही किताब, सिलाई मशीन व अन्य सामग्री लदा हुआ था. एक बार तो उत्पाद विभाग की टीम भी कुछ देर के लिए कार्रवाई करने से परहेज करने लगी, लेकिन पुख्ता सूचना रहने पर उसने पिकअप वाहन पर लदे दवाइयों के कार्टन की जांच शुरू की. जिसमें 30 कार्टन प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामदगी की गयी. जो प्लास्टिक के बोरे में बंद था. जिसके बाद बीआर10जी-8476 नंबर की मालवाहक वाहन और उस पर लदे 360 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त कर थाना लाया गया. जबकि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नोलक्खा निवासी राकेश रौशन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि पटना से वह हॉल सेल में बड़े स्टॉकिस्ट से कालाबाजारी में प्रतिबंधित कफ सिरप खरीद कर उसे मुंगेर लाता था और दवा दुकानदारों के माध्यम से नशेबाजों को बेचवाता था.

उत्पाद थाना में ममाला दर्ज

प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामदगी मामले में उत्पाद थाना में मामला दर्ज किया गया है. उत्पाद थाना में तैनात एएसआइ लालजी प्रसाद के बयान पर मामला दर्ज किया गया. जिसमें मालवाहक वाहन और उसके चालक सह मालिक राकेश रौशन को नामजद किया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार मालिक सह चालक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

अप्रैल में भी पकड़ा गया था कोडिन युक्त कफ सिरप

यू तो मुंगेर जिले में छापेमारी के दौरान कई दवा दुकानों में कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामदगी हो चुकी है. तारापुर व असरगंज में कुछ दवा दुकानदारों पर मामला भी दर्ज है. 12 अप्रैल 2024 को भी कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के एक नंबर ट्रैफिक स्थित बस स्टैंड में छापेमारी कर एक युवक को 166 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया था. पुलिस ने भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर भूदान टोला बिन्नुवानगर निवासी युवक भगवान मंडल को गिरफ्तार किया था. जिसने बताया कि वह मुंगेर से कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर सुलतानगंज में दवा दुकानदार को पहुंचाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version