गोलीबारी को लेकर जमीन मालिक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, दो नामजद
प्रखंड के मैनवा टाल में रविवार को हुई भीषण गोलीबारी को लेकर जमीन मालिक के बयान पर धरहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी
धरहरा. प्रखंड के मैनवा टाल में रविवार को हुई भीषण गोलीबारी को लेकर जमीन मालिक के बयान पर धरहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें दो लोगों को नामजद किया है, जबकि दो अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि रविवार को मैनवा टाल बहियार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये थे और दोनों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया था. इसको लेकर एक पक्ष से जमीन मालिक अमारी निवासी राम प्रसाद गुप्ता के लिखित आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें औड़ाबगीचा निवासी मुन्ना यादव सहित दो लोगों को नामजद किया है. जबकि दो अन्य अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पड़ताल में पता चला है कि औड़ाबगीचा निवासी मुन्ना यादव और फरदा निवासी के बीच जमीन विवाद को लेकर रविवार को गोलीबारी की घटना हुई. पुलिस इसमें शामिल मुन्ना यादव सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
धरहरा टाल क्षेत्र में फन उठाने लगे अपराधी
जर, जोरू, जमीन जोर के नहीं तो किसी और के तर्ज पर धरहरा टाल क्षेत्र में अपराधी खुलेआम घटनाओं को को अंजाम दे रहा है. बाढ़ का पानी निकलते ही यहां जमीन पर कब्जा को लेकर बंदूके गरजने लगती है. 5 जनवरी को भी ऐसा ही कुछ मैनवा टाल बहियार में देखने को मिला. जहां जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी और 50 चक्र से अधिक गोलियां चली. हालांकि इस गोलीबारी में किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ. ग्रामीण बताते है कि एक बार फर अपराधी प्रवृति के भू माफिया अपना फन उठाने लगे है. अगर इन अपराधियों को फन पुलिस ने समय रहते नहीं कुचला तो यह पुलिस के लिए परेशानी का कारण बन जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है