मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
तेज रफ्तार वाहन चलाने का विरोध करने पर हुई मारपीट
जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मोहल्ले में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पहले पक्ष के राजकुमार पासवान की पत्नी सविता देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि उसके पड़ोसी द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने उसके पुत्र की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दहशत फैलाने के उद्देश्य से उसके घर पर पहुंचकर लगभग 10 से 12 राउंड गोली चला दी. इसके साथ ही जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर उसके साथ छेड़खानी भी की. इसको लेकर पीड़िता ने लक्ष्मणपुर निवासी रविंद्र यादव के पुत्र शरद यादव, नकुल मंडल के पुत्र अभिमन्यु मंडल लक्ष्मण मंडल के पुत्र आदित्य मंडल सुरेंद्र यादव के पुत्र सत्यम यादव कैलाश यादव का पुत्र आशीष यादव कैलाश यादव की पत्नी सरिता देवी और किशोर यादव की पुत्री रूबी देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी संख्या 116/24 दर्ज कराई है. दूसरी तरफ दूसरे पक्ष के द्वारा पूनम देवी ने भी कुछ इसी प्रकार के आरोप लगाते हुए राजकुमार पासवान के पुत्र गौरव कुमार उर्फ छोटे, सुधीर पासवान के पुत्र श्याम पासवान और शंभू पासवान राजकुमार पासवान की पत्नी सविता देवी, सुरेश पासवान के पुत्र संतोष पासवान राजेश पासवान और जितेंद्र पासवान सुरेश पासवान की पत्नी सामू देवी तथा पुत्री रूपा कुमारी किशोर पासवान की पत्नी अहिल्यादेवी तथा उसके पुत्र संजय पासवान और पुत्री रजनी कुमारी बेचन पासवान के पुत्र गोलू पासवान और उसकी पत्नी के विरुद्ध कांड संख्या 117/24 दर्ज कराया है. अपर थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद का है. दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच कार्य आरंभ कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है