मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरूदियारा तीनबटिया पर बुधवार की देर शाम ट्रक चालक को गोली मारने में शामिल अपराधियों की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से कर ली है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन अब तक एक भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस मामले में एक प्राथमिकी घायल ट्रक चालक के बयान पर दर्ज हुई है. जबकि उसी तीनों मोटर साइकिल सवार अपराधी के खिलाफ लाइन होटल संचालक के बयान पर रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया है.
बताया जाता है कि सफियासराय थाना क्षेत्र के एनएच-80 पर हेरूदियारा तीनबटिया के समीप बुधवार की देर शाम अपराधियों ने गैस एजेंसी के ट्रक चालक नवादा जिले के रजौली निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र यादव को गोली मार दी. गोली उसके सीने में लगी थी. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसका इलाज वर्तमान में एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल ट्रक चालक के बयान पर सफियासराय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लाइन होटलों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि ट्रक चालक को एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारी थी. फुटेज से यह भी पता चला कि ट्रक चालक को गोली मारने से पहले अपराधियों ने शिव लाइन होटल पर भी फायरिंग की थी. जब पुलिस ने वहां पहुंच कर लाइन होटल संचालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उससे रंगदारी की मांग की गयी थी. नहीं देने पर ही अपराधियों ने लाइन होटल पर हवाई फायरिंग की थी. जिसके बाद लाइन होटल मालिक के बयान पर भी एक प्राथमिकी सफियासराय थाना में रंगदारी मांगने और नहीं देने पर गोलीबारी करने को दर्ज की गयी है.कहते है थानाध्यक्ष
सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि घायल ट्रक चालक और शिव लाइन होटल के संचालक के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीसीटीवी फुटेज से मोटर साइकिल सवार तीन अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है