24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-रिक्शा चालक गोलीकांड में पिता के आवेदन पर सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज

ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया टोला मंगरौरा निवासी ई-रिक्शा चालक सौरभ कुमार को गोली मारने के मामले में उसके पिता के आवेदन पर 7 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्रतिनिधि, जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया टोला मंगरौरा निवासी ई-रिक्शा चालक सौरभ कुमार को गोली मारने के मामले में उसके पिता के आवेदन पर 7 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये सौरभ के मित्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अपने आवेदन में घायल सौरभ के पिता संतोष साह ने घटना का कारण पैसे की लेनदेन बताया. उन्होंने कहा है कि नया रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी तुलसी यादव से उसके पुत्र सौरभ का पैसे का लेनदेन था. इसी लेनदेन को लेकर उसके पुत्र को गोली मारी गयी है. इस मामले में सौरभ के कई अन्य मित्रों का भी नाम आवेदन में दिया गया है. दूसरी तरफ प्राइवेट क्लीनिक में इलाजरत सौरभ की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.

ब्राउन शुगर की चपेट में आ रहे युवा वर्ग

सौरभ को गोली मारने के मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में ब्राउन शुगर की चपेट में युवा वर्ग आ रहा है और इलाके में ब्राउन शुगर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि खुद इस घटना के शिकार घायल सौरभ के पिता संतोष शाह ने भी बताया कि उसका पुत्र सौरभ पिछले 4 महीने से ब्राउन शुगर का नाश किया करता था. वह ई-रिक्शा भी नहीं चल रहा था और अपने दोस्तों के साथ नशे में चूर रहता था. अलबत्ता इस मामले में कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो पाया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल के पिता के आवेदन पर सात नामजद के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गयी है. जबकि मुंगरौरा निवासी रंजीत कुमार लाल के पुत्र विशाल कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें