संग्रामपुर.अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंची संग्रामपुर पुलिस टीम पर किये गये पथराव मामले में दस नामजद तथा 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में मनोहर सिंह सहित दस को नामजद एवं 10-15 अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.संग्रामपुर थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अवैध बालू खनन की सूचना पर पुलिस जब सहोड़ा बालू घाट पर छापेमारी करने के लिए पहुंची तो घाट पर 11 ट्रैक्टर बालू का खनन किया गया था. इस दौरान बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर इधर-उधर भागने लगे. पुलिस द्वारा जब दो ट्रैक्टर को खदेड़ कर पकड़ा गया तो 20-25 की संख्या में बालू माफिया गाली-गलौज करते हुए पुलिस पर पथराव करने लगे. इस पथराव में पुलिस जीप के पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था. उसी समय एक स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच15-1517 से बालू माफिया पहुंचे. उसने भी पुलिस पर पथराव एवं हाथापाई कर अवैध बालू लदे दोनों वाहनों को छुड़ा लिया. इस हाथापाई में एक बालू माफिया का मोबाइल भी पुलिस के हाथ लगी. जिस पर कॉल आने के बाद उसकी पहचान मनोहर सिंह के रूप में हुई. जिसके बाद शंभूगंज थाना के सहयोग से मनोहर सिंह के घर पर छापेमारी की गई तथा घटना में शामिल स्कॉर्पियो को उसके घर से जप्त किया गया. स्कॉर्पियो से अवैध बालू खनन के हिसाब-किताब से संबंधित एक रजिस्टर भी जप्त किया गया. मालूम हो कि मुंगेर एवं बांका जिले की सीमा का फायदा उठाकर बालू माफिया बालू के अवैध उत्खनन को अंजाम देते हैं. बदुआ नदी का एक छोर मुंगेर जिला में तो दूसरा छोर बांका जिला में पड़ता है. इस वजह से बालू माफिया पुलिस को आते देख तुरंत ही मुंगेर जिले से बांका जिले की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं.