पुत्री की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार
शनिवार को शामपुर थाना क्षेत्र के मंझगांय डीह के समीप जोकिया नदी से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था.
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. शनिवार को शामपुर थाना क्षेत्र के मंझगांय डीह के समीप जोकिया नदी से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था. इस मामले में मृतका की मां कौशल्या देवी ने शामपुर थाना में आवेदन देकर दहेज के लोभ में अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पुलिस ने तीन आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है. आवेदन में कौशल्या देवी ने बताया है कि सात साल पूर्व मेरी पुत्री रेशमी कुमारी की शादी घोरघट गांव निवासी संतोष रजक के साथ हुई थी. शुरू में सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन पिछले साल से ससुराल वालों की तरफ से दो कट्ठा जमीन तथा 50 हजार रुपये नकद की मांग की जा रही थी. जब हमलोगों की तरफ से असमर्थता जतायी गयी तो मेरी पुत्री के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष गजेंद्र यादव ने बताया कि गौरा गांव निवासी नंदलाल रजक की पत्नी कौशल्या देवी के आवेदन पर छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घोरघाट निवासी उपेंद्र रजक, मीना देवी व श्यामसुंदर रजक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य फरार आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है