बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज

विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में विद्युत चोरी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:52 PM

हवेली खड़गपुर. विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में विद्युत चोरी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मीटर से वायर बाइपास कर बिजली कर रहे आधे दर्जन उपभोक्ताओं को पकड़ा. शोभनडीह गांव निवासी शशि भूषण मंडल पर 29,466 रुपये, मोहनपुर के प्रमोद मांझी पर 15,557 रुपये, किसुन दास पर 41,343 रुपये, तिलवरिया के जागेश्वर मिस्त्री पर 6,073 रुपये तथा रामबिहारीपुर के शक्ति यादव पर 13,736 रुपये का जुर्माना करते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अमित कुमार साह ने खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. इधर, टेटियाबंबर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता रंजीत कुमार ने जितवारपुर गांव में राम प्रसाद सिंह पर बिजली चोरी के आरोप में 13,956 रुपये का जुर्माना करते हुए खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

गौरा ने खीरीडीह को सात विकेट से किया पराजित

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के खीरीडीह गांव में चल रहे जिलास्तरीय खीरीडीह प्रीमियर लीग में बुधवार को खीरीडीह व गौरा के बीच शानदार मुकाबला हुआ. इसमें गौरा ने खीरीडीह को सात विकेट से पराजित कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए खीरीडीह की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 143 रनों का लक्ष्य गौरा के समक्ष रखी, जिसमें दिलखुश ने 32 व किट्टू ने 30 रनों का योगदान दिया. गौरा की ओर से गेंदबाजी में राजीव और आदित्य ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि विकास ने दो विकेट झटके. जवाब में उतरी गौरा की टीम ने तीन विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिये. गौरा की ओर से राजीव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 60 रनों का योगदान किया. खीरीडीह की ओर से गेंदबाजी में अक्षय ने 2 विकेट लिए. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गौरा के राजीव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच के अंपायर धनबाद के पवन यादव और रुपेश कुमार थे. मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष किट्टू यादव सहित खेलप्रेमी व दर्शक मौजूद थे.

आरोपी गिरफ्तार

संग्रामपुर. संग्रामपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के चंदनिया गांव निवासी अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट मामले का नामजद आरोपी अनिल कुमार यादव को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस कार्रवाई में एसआई विजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे.

कब्रिस्तान की सफाई के दौरान दो पक्षों में विवाद

असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर बासा स्थित कब्रिस्तान में बुधवार को सफाई के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद की सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया और विवादित स्थल पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करने का सख्त आदेश दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से उक्त कब्रिस्तान विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इधर, हजरत सुल्तान शाह बाबा के मजार पर उर्स को लेकर आसपास के कब्रिस्तान की सफाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version