रिटायर्ड शिक्षिका हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज, अपराधियों को शिनाख्त करने में लगी पुलिस

अपराधियों को शिनाख्त करने में लगी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:39 PM

प्रतिनिधि, असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर बासा निवासी स्व मुरलीधर उपाध्याय की पत्नी सह सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका मंजू देवी हत्याकांड में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस मामले में मृतका के बड़े पुत्र रूपेश उपाध्याय ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में रूपेश ने कहा है कि लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बेरहमी से मेरी मां की हत्या कर दी और घर में लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि हत्याकांड मामले में संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है, जबकि हिरासत में लिये गये स्थानीय चार लोगों से पूछताछ कर छोड़ दी है. इधर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने एसआइटी के साथ मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. इसमें कई थानों की पुलिस को लगाया गया है. उम्मीद है कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मालूम हो कि बीते गुरुवार को रहमतपुर बासा निवासी रिटायर्ड शिक्षिका मंजू देवी जो अकेले अपने घर में रहती थी उसकी अपराधियों ने हत्या कर दी और घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इधर, ग्रामीणों की मानें तो मृतका का कोई भी अपना आदमी था जो उनके घर आता-जाता था और उसी ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए शिक्षिका की हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version