26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजी सेट में लगी आग, बाइक सहित हजारों का समान जलकर राख

अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाया

– आग लगने से मच गयी अफरा-तफरी, बगल के घरों से निकल कर सड़क पर आ गये लोग मुंगेर शहर के बेलन बाजार स्थित जियो कार्यालय के नीचले तल में संचालित डीजी सेट में मंगलवार को अचानक आग लग गयी. जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. जबतक अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाया. तबतक वहां खड़ी मोटर साइकिल सहित हजारों का सामान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे बिजली कटी. जिसके बाद जियो कार्यालय के निचले तल पर अवस्थित डीजी सेट को स्टार्ट कर उस भवन में बिजली की आपूर्ति बहाल किया गया. कुछ ही देर बाद डीजी सेट से धुंआ निकलने लगा और आग फैल गयी. इसकी सूचना कार्यालय कर्मियों द्वारा कासिम बाजार थाना और अग्निशमन विभाग को दिया गया. करीब आधा घंटा बाद अग्निशमन विभाग की टीम 2 दमकल वाहन के साथ पहुंची. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबतक आग बुझी तबतक डीजी सेट, वहां खड़ी मोटर साइकिल एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया. इधर डीजी सेट में आग लगने के बाद आस-पास धुआं का बादल छा गया और अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. इधर धुंआ देख कर अलग-बलग के घरों के लोग भी डर से बाहर निकल कर सड़क पर आ गये. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें