डेकोरेशन दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 15 लाख की संपत्ति जलकर राख
थाना पुलिस सहित दमकल की गाड़ियां पहुंची
* 2 घंटे की मशक्कत से आग पर पाया काबू जमालपुर जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर रोड स्थित मीरा डेकोरेशन की दुकान में गुरुवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. स्थानीय लोगों एवं पुलिस के दमकल के कड़ी मशक्कत से लगभग 2 घंटे के बाद आज पर काबू पाया गया. वहीं इस दौरान दुकान में रखा लगभग 15 लाख का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. बताया गया कि गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे मीरा डेकोरेशन के प्रोपराइटर मनीष कुमार दुकान बंद कर घर चला गया थे. इस बीच दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. टेंट हाउस में कई प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ थे. जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. हाल यह था कि आग के कारण पूरा क्षेत्र काले धुएं से भर गया. घटना की सूचना तत्काल जमालपुर थाना को दी गई. जहां से थाना पुलिस सहित दमकल की गाड़ियां पहुंची. वहीं लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग के कारण दुकान की छत और दीवार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पीड़ित प्रोपराइटर मनीष कुमार ने बताया कि गुरुवार को आग लगने की घटना में दुकान में रखी गई सारी सामग्री जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई. इससे लगभग 15 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है