Loading election data...

बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 15 बीघा खेत में लगे गेहूं की फसल जलकर राख

15 बीघा खेत में लगे गेहूं की फसल जलकर राख

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:29 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. प्रखंड क्षेत्र की गंगटा पंचायत के बनहरा बहियार में मंगलवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 15 बीघा खेत में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. घटना का कारण ग्रामीणों ने कृषि फीडर के तहत खेत में लगे ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिंगारी की वजह से आग लगने की बात बतायी गयी. जानकारी के अनुसार, कृषि कार्य के लिए खेत में लगे ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिंगारी से वहां रखे सुखी झाड़ियों में आग लग गयी. तेज पछुआ हवा और खेतों में सूखी फसल की वजह से कुछ ही क्षण में आग विकराल रूप धारण कर लिया और खेतों में लगी गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगा. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद अग्निशमन की टीम दमकल लेकर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में किसान अंश कुमार, अंकित कुमार, शशि देवी, दयानंद प्रसाद सिंह, घनश्याम प्रसाद सिंह तथा गौरीशंकर सिंह के खेत में आग लगी और गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. किसानों ने बताया कि इस अगलगी में करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं फायरमैन दयाराम यादव, बंटी कुमार, रंजन कुमार, भरत बिंद ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

Next Article

Exit mobile version