शिक्षण संस्थान में लगी आग, बेंच, डेस्क सहित लाखों के समान जलकर खाक
शुक्रवार की देर रात प्रखंड क्षेत्र के बैजलपुर पंचायत के निसिहारा गांव स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में आग लग गयी
हवेली खड़गपुर. शुक्रवार की देर रात प्रखंड क्षेत्र के बैजलपुर पंचायत के निसिहारा गांव स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये की समान जलकर राख हो गयी. संयोग था इस घटना में किसी का हताहत नहीं हुआ. समय रहते ग्रामीणों एवं अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार, निसिहारा गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह अपने आवासीय परिसर में ही ग्रामीण बच्चों को शिक्षा देने के लिए निजी विद्यालय और कोचिंग का संचालन करते हैं. शुक्रवार की देर रात जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी संस्थान में अचानक आग लग गई. जिससे बेंच, डेस्क, कुर्सी, उपस्कर, पंखा, एक बाइक समेत अन्य समान जलकर राख हो गयी. अग्निशमन विभाग के कर्मी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक संस्थान का सारा समान एवं उसके घर का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है