आसमान से बरस रही आग, पारा पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस
आसमान से बरस रही आग, पारा पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस
मुंगेर. अभी जेठ का महीना आरंभ होना बाकी है. लेकिन गर्मी अपने चरम पर पहुंच रहा है. आसमान से बरसती आग के बीच जहां जिले का पारा 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर 42 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरे दिन चल रही गर्म हवा ने हीट वेब को और अधिक बढ़ा दिया है. जिसके कारण जहां शहर की सड़कें दोपहर 12 बजे के बाद ही सूनी हो जा रही है. वहीं लोगों को घरों में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है.
42 डिग्री पहुंचा जिले का पारा
जिले का पारा जेठ आने के पहले ही 42 डिग्री पहुंच चुका है. शनिवार को भी जिले में अधिकतम तापमान जहां 42 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री रहा. शनिवार को सुबह से ही सूर्य देवता पूरे रौद्र रूप में दिखे. सुबह 10 बजे तक आसमान से आग बरसने का सिलसिला शुरू हो गया. जबकि अपराह्न 12 बजे के बाद तो धूप की किरणें आग की तरह जलाने लगी. जिसके कारण दोपहर में शहर की सड़के लगभग सूनी रही. लोग अपने घरों में दुबके रहे. जबकि बाजार में फुटपाथी दुकानदार भी अपनी दुकान छोड़कर छांव में बैठे नजर आये. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी जिले का अधिकतम तापमान जहां 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं गर्म हवा भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि अगले पांच दिनों तक जिले का मौसम ऐसा ही बना रहेगा.अगले पांच दिनों का जिले में तापमान
——————————-
तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान हवा की रफ्तार
28.4.2024 42 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस 30 किलोमीटर प्रति घंटा29.4.2024 41 डिग्री सेल्सियस 26 डिग्री सेल्सियस 28 किलोमीटर प्रति घंटा30.4.2024 42 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस 28 किलोमीटर प्रति घंटा1.5.2024 41 डिग्री सेल्सियस 24 डिग्री सेल्सियस 25 किलोमीटर प्रति घंटा2.5.2024 43 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस 31 किलोमीटर प्रति घंटाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है