बिजली की शॉर्ट सर्किट व पटाखे की चिंगारी से लगी आग, तीन घर जले

बिजली की शॉर्ट सर्किट व पटाखे की चिंगारी से लगी आग, तीन घर जले

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:32 PM

हवेली खड़गपुर. प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग पंचायतों में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये. पहली घटना गोबड्डा पंचायत के शिवपुर लोगांय के वार्ड नंबर 07 में हुई. जहां बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो घर जलकर राख हो गये. जबकि दूसरी घटना रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के कठौतिया मुसहरी में पटाखे की चिंगारी से आग लगी. इन दोनों घटना में लगभग एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया. जानकारी के अनुसार शिवपुर लौगांय गांव में शॉर्ट सर्किट से देर रात सुरो दास के घर में आग लग गई. आग उस वक्त लगी जब घर में सभी लोग सो रहे थे. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सुरो दास का फूस का घर जलकर राख हो गया. वहीं आग की लपटें इतनी तेज थी कि सुरो दास के बगल वाले घर में भी पकड़ ली. तब घर में सो रहे गृहस्वामी हड़बड़ा कर उठे और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और आग पर काबू पाने की कोशिश की. वहीं आग की सूचना पर खड़गपुर अग्निशामालय के कर्मी पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दोनों घर पूरा जलकर खाक हो गया. इस घटना में घर में रखा सारा अनाज, कपड़े, आभूषण सहित 80 हजार रुपए जलकर राख हो गये. दूसरी ओर कठौतिया मुसहरी में पटाखे की चिंगारी से डब्लू पंडित के घर में आग लग गई. यहां भी अग्निशमन के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया. इस संबंध में गृह स्वामी डब्लू पंडित ने बताया कि लगभग 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version