– एक पक्ष के छूटे मोटर साइकिल को दूसरे पक्ष ने किया आग के हवाले
मुंगेरमुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के घोषी टोला तीन बटिया काली पूजा पंडाल के समीप गुरुवार की देर रात दो आपराधिक गिरोह के बीच गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें घोषी टोला निवासी रोहित कुमार गोली लगने से घायल हो गया. इधर घटनास्थल पर एक पक्ष के छूटे मोटर साइकिल को दूसरे पक्ष के लोगों ने आग के हवाले कर दिया. घायल का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
बताया जाता है कि गुरुवार की रात आधे दर्जन मोटर साइकिल पर सवार दो आपराधिक गिरोह के सदस्यों का जुटान घोषी टोला तीन बटिया स्थित काली पूजा पंडाल में हुआ. किसी बात को लेकर दोनों गिरोह के सदस्य आमने-सामने हो गये. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गयी. जिसके कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस गोलीबारी में एक पक्ष के घोषी टोला निवासी रोहित कुमार घायल हो गया. उसके पीठ में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर भागने के क्रम में एक अपराधी का अपाची मोटर साइकिल घटनास्थल पर ही छूट गया. जिसे दूसरे पक्ष के लोगों ने आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाया. घायल रोहित की मां सुमन देवी ने बताया कि जम दिया के दिन मोहल्ले के ही कुछ लोगों से जुआ खेलने को ले विवाद हुआ था और आज यह घटना घटी.कहती है थानाध्यक्ष
कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि दो पक्षों के बीच बर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें रोहित कुमार घायल हो गया. दोनों पक्ष के लोग आपराधिक छवि के हैं और घायल भी पहले जेल जा चुका है. अभी तक न तो किसी ने लिखित शिकायत किया है और न ही कोतवाली थाना से घायल का फर्द बयान आया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है